जालंधर(हेमंत मरवाहा)
आदर्श नगर दशहरा वेलफेयर कमेटी की तरफ से आज वैदिक एवं विधि विधान से दशहरा सबंधी धार्मिक कार्यक्रम करवाने का संकल्प लेते हुए श्री हनुमंत ध्वज फहराया गया। सबसे पहले धार्मिक मंत्रोच्चारण किया गया। फिर ध्वज की पूजा कर इसे दशहरा आयोजक स्थल आदर्श नगर पार्क, बैक साइड गीता भवन पर फहराया गया।
कमेटी के चीफ ओर्गनइजर अजय मरवाहा रीटू ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आदर्श नगर दशहरा वेलफेयर कमेटी की तरफ से 19 अक्टूबर से दशहरा पर्व का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को विशेष सभ्याचारक कार्यक्रम कराया जाएगा। इस दौरान पंजाब के मशहूर कलाकार कपिल कोहली की ओर से पेश किए जाने वाला कार्यक्रम देखने योग्य होगा। इस दौरान पहुंचे गणमान्यों को सम्मान प्रतीक भी भेंट किए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रधान अरुण सहगल ने बताया कि मेले में 60 फुट ऊंचा रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद का पुतला कार्यक्रम का विशेष आकर्षण होगा। सोने की लंका व अशोक वाटिका का दहन के साथ साथ प्रभु श्री राम व रावण का युद्ध भी देखने योग्य होगा। उन्होंने बताया कि दशहरा उत्सव में लोगों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की गई है। अमृतसर व बटाला की आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र होगी।
इस अवसर पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सतनाम सिंह बिट्टा, श्री गीता मंदिर के प्रधान विजय मरवाहा, अश्वनी शर्मा टीटू, पूर्व पार्षद कुलदीप मिंटू, नरेश विज, परमजीत बल, दर्शन कपूर, मुकेश सेठी, हैप्पी स्टीलमैन, प्रधुमन सारंगल, हरीश सारंगल, अभि मरवाहा, हेमंत मरवाहा, रिक्की चोपड़ा, ललित महाजन बॉबी, विशाल सभ्रवाल, भवि मरवाहा, काका जैरथ, सनी वर्मा, कैसोवाल सिंह, अर्जुन कपूर, सुरजीत सीटा, गुरगीप नेकी, पारस विज,धीरज पाहवा, मणि धीर, मणि सारंगल, सतिंदर सिंह, जतिंदर खुल्लर आदि उपस्थित थे।