जालंधर
इस समय देश की बात की जाए तो देश भर में निजी टेलीकॉम कंपनी के बीच इन दिनों काफी ज्यादा स्पर्धा देखी जा रही है सब कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने और अपनी तरफ खींचने के लिए तमाम हथकंडे भी अपना रखे हैं वही जो ग्राहक उस कंपनी से पहले से जुड़े हुए हैं उन को बनाए रखने के लिए ऑफर पर ऑफर लेकर उनको देती ही रहते हैं इन सबके बीच जिओ कहां आखिरकार पीछे रहने वाली है!
ऐसे में अब हम आपको भी जिओ के खास प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं वहीं इस प्लान को चुनने पर आपको बार-बार रिचार्ज करवा अंजड़ से ही छुटकारा मिल जाएगा दरअसल इस बार रिचार्ज करवाने के बाद 1 साल तक का रिचार्ज आपको नहीं करवाना पड़ेगा हम बात कर रहे हैं जिओ कंपनी के 3499 रुपए वाले प्लान के बारे में!
आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है और साथ ही फूल वैलिडिटी अवधि के लिए दिल्ली 3GB का डाटा भी देता है यानी अगर टोटल की बात की जाए तो 1095 जीबी हाई स्पीड डाटा यह कंपनी आपको दे रखी है वहीं इसके अलावा आपको प्रतिदिन 100 s.m.s. भी है, यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है साथ ही सभी जिओ एप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में फ्री मिलता है!