लुधियाना(राजन मेहरा)
गैंगस्टर सुक्खा काहलवां के जीवन पर बनी पंजाबी फिल्म शूटर के विरोध में शिवसेना हिन्द उतर आई है। जिसमें शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा और हरकीरत सिंह खुराना राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता शिव सेना हिन्द शामिल हुए। खुराना ने कहा कि गैंगस्टर सुक्खा काहलवां पर बनाई जाने वाली फिल्म शूटर का वह विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म को बैन करवाने के लिए पार्टी की तरफ से उत्तर भारत के 60 शहरों और पंजाब अध्यक्ष इशांत शर्मा के नेतृत्व में पंजाब भर में शिव सेना नेताओं की तरफ से पुलिस कमिश्नर, एसएसपी व डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र सौंपे जाएंगे। शर्मा ने कहा कि शार्प शूटर के नाम से मशहूर गैंगस्टर सुक्खा काहलवां पर बनाई गई फिल्म को किसी भी कीमत पर सिनेमा घरों में लगने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फ़िल्म बनानी है तो किसी ऐसे व्यक्ति के जीवन चरित्र पर बनाई जानी चाहिए जिस ने भारत के लिए कोई बड़ा सराहनीय कार्य किया हो। जिस ने देश विदेश में भारत का नाम रोशन किया हो । जिस पर पूरे भारत को गर्व हो। जिसे देख कर नौजवान पीढ़ी के मन में देश भक्ति की भावना पैदा हो। उन्होंने कहा कि शर्मनाक व घिनोनी हरकत यह है कि गैंगस्टर सुक्खा काहलवां ने जीवन भर निर्दोषों का लहू बहाया है। लोगों को हथियारों के बल पर लूटा है। जीवन भर गुंडागर्दी के दम पर कईयों के घरों के चिराग बुझाए है। ऐसे किरदार पर बनी फ़िल्म देखकर युवाओं को हिंसक व कुसंस्कारों की प्रेरणा मिलेगी। इस लिए हम कैप्टन सरकार व डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता से मांग करते है कि जल्द से जल्द इस फ़िल्म पर बैन लगाया जाए।