नई दिल्‍ली (हलचल नेटवर्क)
नवंबर 2016 में लिए नोटबंदी के फैसले के बाद लगता है मोदी सरकार अब सिक्‍का बंदी की तैयारी में दिखाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश की चार प्रमुख सरकार टकसालों में सिक्‍कों का प्रोडक्‍शन बंद हो गया है। इसमें नोएडा, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद की सरकारी टकसालें शामिल हैं। गौरतलब है कि यही चार टकसालें है जहां पर भारत सरकार की ओर से सिक्के तैयार किए जाते हैं।

सिक्‍कों की परेशानी पर आरबीआई ने उठाया कदम, बैंक वापस लेने में नहीं कर सकेंगे आना-कानी
बिटकॉइन भारत में नहीं है लीगल टेंडर, इसपर कोई फैसला लेने से पहले सरकार कर रही है एक्सपर्ट रिपोर्ट का इंतजार
सिक्‍के स्‍वीकार करने से इनकार नहीं करेंगे बैंक
आरबीआई के अधिकारियों ने जानकारी दी कि मंगलवार से ही सिक्के बनाने का काम बंद हो गया है। हालांकि यह तर्क दिया जा रहा है कि नोटबंदी के बाद काफी संख्या में सिक्के बनाए गए थे। जो कि अभी तक आरबीआई के स्टोर में काफी संख्या में उपलब्ध हैं। एक नोटिस के अनुसार आठ जनवरी तक 2500 MPCS सिक्के आरबीआई के पास मौजूद हैं। इसी कारण आरबीआई के अगले आदेश तक सिक्कों का प्रोडक्शन रोक दिया गया है।

पिछले कुछ समय से देश के कुछ हिस्‍सों से सिक्‍कों की बहुतायत की खबरें आ रही थीं। बैंकों के पास सिक्‍कों की भरमार के चलते यूपी से लेकर बंगाल तक के बैंकों ने व्‍यापारियों से सिक्‍कों को वापस लेना बंद कर दिया था। जिसके चलते विकट स्थिति पैदा हो गई थी। दिसंबर में आरबीआई ने एक आदेश जारी कर बैंकों से सिक्‍के जमा करने का आदेश दिया था।

1 thought on “देश की 4 टकसालों में सिक्‍कों का उत्‍पादन हुआ बंद,क्या है वजह जानें”

  1. Pingback: where to buy viagra

Comments are closed.

Scroll to Top