जालंधर/हलचल न्यूज़
मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने बसों में मुफ्त सफर करने वाली महिलाओं को नई सुविधा दी है। सुविधा यह कि महिलाएं बसों में फ्री यात्रा करने के लिए अब आधार कार्ड डीजी लॉकर से दिखा सकती हैं। आधार कार्ड डीजी लॉकर होगा तो कुछ और दिखाने की जरूरत नहीं रह जाएगी। यह जानकारी देते हुए पंजाब रोडवेज के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार की तरफ से डीजी लॉकर को मान्यता दे दी गई है। अगर महिला अपना डॉक्यूमेंट डीजी लॉकर में दिखा देगी उसे मुफ्त सफर का लाभ दिया जाएगा। मालूम हो कि, अब तक पंजाब सरकार की मुफ्त सफर की सुविधा के लिए महिला के पास आधार कार्ड होना जरूरी था, परंतु इसकी वजह से कई बार महिला मुफ्त सफर नहीं कर पाती थीं, क्योंकि आधार कार्ड पास न होने की वजह से सफर का लाभ नहीं मिल पाता था। अब मोबाइल फोन में डीजी लॉकर डाउनलोड कर आधार कार्ड रख सकते हैं, जोकि सफर के दौरान दिखाने पर मान्य होगा।