लुधियाना(राजन मेहरा)
भगवान श्री राम मन्दिर मामले में कोर्ट द्वारा सुनाया गया फैसला ऐतिहासिक है इस फैसला का स्वागत करते हुए हनुमान मंदिर जगराओं पुल में श्री राम परिवार का पूजन कर दीपमाला की गई। मंदिर प्रमुख पंडित बाबुराम भारद्वाज जी व जिला भाजपा आई टी व सोशल मीडिया के प्रधान गोल्डी सभरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जो कोर्ट द्वारा ऐतिहासिक फैसला अयोध्या श्री राम मंदिर के हक में लिया गया है उसकी खुशी को दीपावली की तरह मनाया जा रहा है इसी के चलते उन्होंने मंदिर में आए हुए भक्त जनों के साथ मिलकर राम परिवार का पूजन कर दीपमाला की। वही पंडित जी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी सत्य की जीत ही हुई है। वहीं उपस्थित कथावाचक सुशील शास्त्री और अनुज शास्त्री ने कहा कि सभी देशवासियों को कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करना चाहिए। इस फैसले से किसी की हार या किसी की जीत नहीं हुई है अगर जीत हुई है तो देश के संविधान की जीत हुई है। इस खुशी के मौके पर मंदिर में पंडित शिवम भारद्वाज अनोख मित्तल, मनोज चौहान, विजय खटक, सूर्य भानु द्विवेदी, शैंपी, ठाकुर देवेंद्र, जयंत्री, पंकज द्विवेदी, सुरेश पांडेय, आशीष भरद्वाज आदि अन्य भक्तजन उपस्थित रहे