जालंधर(योगेश कत्याल)
भाजपा मंडल नंबर नौ जालंधर वेस्ट की कर्मठ कार्यकर्ता एवं भाजपा युवा नेता प्रदीप खुल्लर की धर्मपत्नी श्रीमती रजनी खुल्लर ने मंडल नंबर नौ के अधीन आते न्यू शास्त्री नगर के इलाके की महिलाओं के साथ एक विशेष बैठक की और इस बैठक में श्रीमती रजनी खुल्लर ने बताया कि देश की मोदी सरकार ने जो caa नामक कानून बनाया है वह देश हित में है क्योंकि जो लोग पाकिस्तान बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान से आए हुए हैं।जिन लोगों में सिख जैन बौद्ध ईसाई पपारसी एवं और कई मजहब के लोगों के लिए यह कानून बनाया गया है क्योंकि यह सारे धर्म के लोग अफगानिस्तान पाकिस्तान एवं बांग्लादेश मे सुरक्षित नहीं है भारत की आजादी के बाद जो लोग इन देशों में रह गए थे।दिन प्रतिदिन उनकी आबादी कम होती जा रही थी जहां तक कि कुश कमगिनती मजहब के लोगों ने वहां मुस्लिम धर्म को अपना लिया और कुछ लोग भारत की शरण में आ गए इसलिए भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र भाई मोदी जी एवं उनकी सारी मंत्रिमंडल ने caa नामक कानून बनाया है जिसका सारा देश समर्थन कर रहा है मुस्लिम भाईचारा जो इन देशों में बहुत ज्यादा गिनती में है उन्हें शायद कोई भी वहां पर नुकसान नहीं है इसलिए इस कानून में मुस्लिम भाईचारे को शामिल नहीं किया गया जहा तक कि सभी भारतीय मुस्लिम भाईचारे के लोग भारत मे सुरक्षित है क्योकि जितना हक भारत मे रहने वाले हिन्दू,सिख,ईसाई ज और जात बिराद्रियो का है उतना ही हक मुस्लिम भाई बहनों का भी भारत की मातृभूमि पर है। पर कुछ शरारती आंसर लोगों को धर्म में बांटने की कोशिश कर रहे हैं और सीए का विरोध कर रहे हैं पर सारा देश सीएए के समर्थन में मोदी सरकार के साथ है ।
12 जनवरी 2020 दिन रविवार को एक विशाल तिरंगा यात्रा जालंधर शहर के सभी संगठनों द्वारा निकाली जा रही है इस तिरंगा यात्रा में जहां पुरुष भाई भी शामिल होंगे वह महिलाएं भी अपना अहम रोल अदा करेंगे क्योंकि जितना हक भारत माता पर भाइयों का है उतना ही हक बहनों का भी है इसलिए हम भारी संख्या में जालंधर वेस्ट मंडल न 9 कि महिलाएं भी तिरंगा यात्रा में प्रभु राम चौक में शामिल होंगी लआज की इस बैठक में भाजपा के कार्यकर्ता रजनी खुल्लर,रिंपी यादव, कांता यादव,रीना भगत, जीतो रानी भगत,मनजीत कौर, विद्या भगत ,कृष्णा रानी, कमला रानी,नारो देवी,अर्चना,वंदना देवी सुरजीत कौर, नासा वर्मा,आशा रानी,इन्दु घई, प्रेमलता,सोम कौर,गीता गोंडी, सिवानी रानी के अलावा कई महिलाएं उपस्थित थी