देहरादून(खजूरिया)
एक आरटीआई से खुलासा हुआ है कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार ने नौ महीनों में चाय और नाश्ते पर कुल 68.59 लाख रुपये खर्च किए हैं। इस बारे में खबरें छपने के बाद उत्तराखंड के सीएम ऑफिस ने सफाई दी है। बयान में कहा गया, ‘नाश्ते के खर्च को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। पिछले 10 महीने में 50 लाख रुपये खर्च हुए हैं।’
हालांकि जारी बयान में माना गया कि नाश्ते में 50 लाख का खर्च थोड़ा ज्यादा है, लेकिन इसकी वजह जीएसटी लागू होने को बताया गया। बयान में कहा गया कि पहले नाश्ते में केवल 5 फीसदी वैट लगता था, जबकि अब 12.5 फीसदी जीएसटी लग रहा है। ज्यादा बिल आने की एक वजह यह भी है। सरकार ने बताया कि यह राशि मंत्रियों और अन्य अधिकारियों द्वारा मेहमानों के स्वागत खासकर चाय और नाश्ते के लिए खर्च की गई।
Pingback: viagra black