जालंधर(योगेश कत्याल)
शिव दुर्गा मंदिर डाकखाने वाली गली में श्री हरि नाम संकीर्तन का आयोजन बहुत धूम धाम से किया गया। पंडित अश्वनी पांडे जी ने ज्योति प्रज्वलित कर और महिला संकीर्तन मंडल से श्रीमती सुनीता चुघ ने भजन का गुणगान कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मनी भईया रसिक मंडल द्वारा ‘जगत के रंग क्या देखूं एक तेरा दीदार काफी है’ , ‘बरसाने वाले किरपा बरसाए रखना’ , ‘चल मना वृंदावन चलिए’ , ‘मैं नचाना शाम दे नाल आज मैंने नच लैन दे’ भजनों का गुणगान कर आयी हुई संगत को झूमने पर विवश कर दिया।

 

कार्यक्रम के उपरांत परशाद रूपी लंगर का भी आयोजन मंदिर कमेटी की तरफ से किया गया।मंदिर कमेटी से नव कुंद्रा, बावा जैरथ, लवली वर्मा, राजीव चुघ, मनीष धीर, सुमित कपूर, अनु वर्मा, अनुज भल्ला, ऋषभ वर्मा, तरुण अरोड़ा, सत्यम जैरथ, दीपक धीर, अजय घई, अर्शित चावला, पारस अरोड़ा, रमेश कुंद्रा, दिनेश जैरथ, सुनीता चुघ ने आये हुए सभी प्रभु प्रेमियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में क्षेत्र निवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें श्री पंचवटी मंदिर गौशाला कमेटी से लक्की मल्होत्रा, दविंदर अरोड़ा, पवन मल्होत्रा, ब्रह्म स्वरूप लुधरा, राणा नय्यर, पंकज मल्होत्रा, राजीव वर्मा, नीटू महाजन, गोवर्द्धन पूरी, श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ रसिक मंडल से रविंदर मुन्ना, चिराग डावर, लक्की आहूजा, अमर सिंह, राधे शाम सेवा समिति से गोपी वर्मा, राकेश ठाकुर, वरिंदर महाजन, संजय आनंद, सुनील शर्मा, सारांश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।

Scroll to Top