जालंधर/सोनू त्रेहन
एक शादीशुदा महिला के साथ बदतमीजी करने और विरोध करने पर की पिटाई करने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रसीला नगर, बस्ती दानिशमंदा में रहने वाली पीड़ित महिला रेखा इनकम टैक्स कार्यालय में आउटसोर्सिंग से डाटा एंट्री का काम करती है। उसके साथ एक और महिला स्वीटी आनंद भी इनकम टैक्स कार्यालय में आउटसोर्सिंग से काम करती है। पीड़ित रेखा का कहना है कि काफी दिनों से ऑफिस में सीट को लेकर इस महिला स्वीटी आनंद के साथ उसकी अनबन चल रही थी। रेखा ने बताया कि इसी बात को लेकर आज इस महिला का पति अमित आनंद कार्यालय में आकर उससे बदतमीजी करने लगा। जब उसने इस का विरोध किया तो अमित आनंद ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।
बता दें कि पीड़ित महिला ने मारपीट की इस घटना के बाद सिविल अस्पताल से डाक्टरी मुआयना करवा कर आरोपी अमित आनंद के खिलाफ पुलिस डिवीज़न नंबर 4 में अपनी शिकायत दी है। पीड़ित महिला द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।