
अंतरराष्ट्रीय सरहद पर बी.एस.एफ. के जवानों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है, दरअसल जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सरहद की गज़नीवाला चेकपोस्ट से एक पैक्ट हेरोइन बरामद की है। बी.एस.एफ आधिकारियों का कहना है गुप्त सूचना के आधार पर 124 बटालियन के जवानों की तरफ से तलाशी मुहिम चलाई गई थी।जिस दौरान ज़मीन में छिपो कर रखा एक पैक्ट निर्यात हुहैं। उन बताया कि इस हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में करीब साढ़े चार करोड़ रुपए बतायी जा रही है। फ़िलहाल उन्होंने हेरोइन बरामद कर आगे वाली जांच शुरू कर दी है।