अमृतसर(सोनू शर्मा)
हिमाचल प्रदेश के पावंटा साहिब में 15 करोड़ की नशीली दवाओं की बरामदगी के बाद अमृतसर देहाती पुलिस ने एक बार फिर सिरमौर और पावंटा साहिब में छापामारी की है। वहां से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की रिकवरी की है और देर रात तक गिनती जारी थी। पकड़े गए आरोपित फैक्ट्री मालिक मनीष मोहन ने पुलिस हिरासत में की गई पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने अपने गुर्गों के मार्फत नशीली दवाओं की बड़ी खेप कुछ अन्य ठिकानों पर छिपा रखी है। इसके बारे में पता चलते ही एसएसपी (देहाती) ध्रुव दहिया ने डीएसपी अभिमन्यु राणा और डीएसपी गुरिदरपाल सिंह नागरा को पुलिस दल के साथ आरोपित के बताए ठिकानों पर छापामारी के लिए रवाना कर दिया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक मनीष मोहन की गिरफ्तारी के बाद उसके गुर्गों ने नशीली दवाओं की खेप को पिछले तीन दिन के भीतर किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। उधर, आरोपितों के तार दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब से जुड़ते देख हिमाचल पुलिस भी रविवार को हरकत में आ गई। हिमाचल पुलिस के आइजी हिमांशु मिश्रा भी मनीष मोहन की फैक्ट्री में पहुंचे और वहां लगभग दो घंटे तक जांच की। अमृतसर देहाती पुलिस की उक्त उपलब्धि के कारण हिमाचल पुलिस की काफी किरकिरी हुई है।
पकड़े गए आरोपित सुरिदर मोहन ने पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान पंजाब के कई दवा कारोबारियों के नाम स्वीकार किए हैं। पुलिस ने अमृतसर देहात और शहर में भी कई स्थानों पर छापामारी की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ कारोबारियों के मोबाइल ट्रैकिग पर लगा दिए हैं। आने वाले दिनों में नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले बड़े कारोबारियों की गिरफ्तारी हो सकती है।

Scroll to Top