गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को जेल में ख़तरा है। पुलिस उसे जेल में से भगा कर एनकाउंटर की योजना बना रही है। यह दावा जग्गू भगवानपुरिया ने ही पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अपनी एकपटीशन दायर करके किया है। अकाली दल और कांग्रेस में झगड़ो की जड़ बने गैंगरस्टर ने यह भी दावा किया है कि वह न तो कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर रंधावा का बंदा है और नाम ही मजीठिया के साथ कोई सम्बन्ध है। मजीठिया ने इल्ज़ाम लगाया था कि जग्गू भगवानपुरिया कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर रंधावा का आदमी है। इस लिए गैंगस्टर जेल में सरकारी मेहमान की तरह रह रहा है। इस के उलट जग्गू भगवानपुरिया ने अदालत को कहा है कि उस पर झूठे केस डाले जा रहे हैं। उसे जेल के कोनो में रखा गया है और भाग जाने के लिए कहा जाता है। हाईकोर्ट ने जग्गू भगवानपुरिया की अर्ज़ी की सुनवाई करते पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है। गैंगस्टर ने पटीशन में पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता और डीजीपी जेलें को भी पक्ष बनाया है। उस ने अदालत के पास जान बचाने की गुहार लगाई है। जग्गू इस समय पटियाला जेल में बंद है।