जालंधर(रोहित शर्मा)
आज मजेस्टिक क्रिकेट क्लब और भगत क्रिकेट क्लब के बीच तीन मैचों की t-20 सीरीज़ का पहला मैच बल्टन पार्क में खेल गया जिसमें भगत क्रिकेट कब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैंसला लिया।मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के ओपनर्स जतिश कश्यप और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 3.2 ओवरों में 28 रन जोड़े, इसी स्कोर पर मजेस्टिक क्रिकेट क्लब को दो झटके लगे जिसमें जतिश कश्यप 17 रन 13 गेंदों में आउट हुए और तीसरे नम्बर पर बलेबाज़ी करने आए मुकुल बिना खाता खोले रन आउट हो गए। इस के बाद ओपनर रोहित शर्मा भी जल्दी आउट हो गए, मजेस्टिक क्रिकेट क्लब एक समय अपने तीनों टॉप आर्डर के बलेबाज़ मात्र 41 रन पर खो चुकी थी।
टीम के मिड्ल आर्डर इन्फॉर्म बलेबाज़ कप्तान गुरप्रीत सिंह ( सोनू) ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 67 रन 42 गेंदों में बनाये जिसमें उन्होंने 4’s:- 6, 6’s:- 2 लगाए और अक्षय जैन ने 29 रन 19 गेंदों 4’s:- 4, 6’s:-1, के साथ 4th और सौरव जैन 28 रन 15 गेंदों में 4’s:- 4, 6’s:- 1, के साथ 5th विकेट के लिए दो महत्वपूर्ण सांझेदारियाँ कर टीम को नाज़ुक स्थिति से उभार कर अच्छे स्कोर 185/7 तक पहुँचाया।
इस बडे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भगत क्रिकेट क्लब ने अच्छी शुरुआत की और बिना विकेट खोये 50 रन बनाए, इस ख़तरनाक दिख रही सांझेदारी को उप कप्तान जतिश कश्यप ने अपने तीसरे ओवर में तोड़ा, इस के बाद मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के गेंदबाज़ों ने रनों पर अंकुश लगा कर रखा और थोड़े अंतराल में भगत क्रिकेट क्लब के विकेट्स चटकते रहे, जिसमे सौरव जूनियर (14-साल) एक बार फिर आकर्षण का केंद्र रहे और उन्होंने अपने स्पेल के तीन ओवरों में 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए, और भगत क्रिकेट क्लब को 154 रनों पर आल आउट कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के गेंदबाज़ों का योगदान इस प्रकार रहा, नगेन्द्र गुप्ता 2 ओवर 19 में रन, जतिश कश्यप 3 ओवरों में 23 रन देकर 1 विकेट, सौरव जैन 3 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट, गगन (जोंटी) 3 ओवरों में 28 रन देकर 1 विकेट, चन्दन 4 ओवरों में 34 रन देकर 1 विकेट, सौरव (जूनियर) 3 ओवरों 15 रन देकर 2 विकेट, संदीप 1.3 ओवरों में 13 रन देकर 1 विकेट।
आपनी 67 रनों की कप्तानी पारी के लिऐ गुरप्रीत सिंह (सोनू) मैन ऑफ द मैच चुने गए।

Scroll to Top