लुधियाना( राजन मेहरा)
पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से लोगों की सुरक्षा को पहल देते पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल की तरफ से रात 11:00 बजे के बाद होटल ,रेस्टोरेंट,ढाबे और रेडी फड़ी वालों बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं इसके बावजूद भी डीएमसी रोड के सामने, देर रात तक रेहड़ी फड़ी और दुकानों की तरफ काम जारी कर, कमिश्नरेट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, जानकारी के मुताबिक देर रात रेडी फड़ी और दुकानें लगने से शरारती तत्व वहां अपनी गाड़ियों में शराब का सेवन करते हैं जहां कभी भी कोई झगड़ा सहित कोई बड़ी अनहोनी वहां पर दस्तक दे रही है, सबसे बड़ी बात कुछ ही दूरी पर डीएमसी चौकी स्थित है, लेकिन प्रशासन देख कर अनदेखा कर रहा है।