जालंधर(विशाल कोहली)
दिव्य सिद्ध पीठ श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर सुक्का तालाब चौक किशनपुरा गांधी मंडप होशियारपुर रोड में शिवा परिवार सहित अन्य सभी मूर्तियों के 34 में प्रतिष्ठापना दिवस को लेकर बाबा जी की चौकी का आयोजन किया गया। विधायक बावा हैनरी और प्रसिद्ध उद्योगपति और ट्रांसपोटर कैलाश शर्मा ने ज्योति प्रचंड कर बाबा का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान मंगत राम शर्मा ने सभी सम्मानीय अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से धर्म का तो प्रचार होता ही है, बल्कि लोगों के दिलों में धर्म प्रफुल्लित होता है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को धर्म की शिक्षा व संस्कारों की जानकारी देना बहुत जरूरी है ताकि वह धर्म की तरफ रूचि ले सकें।
इस मौके पर मन्दिर कमेटी द्वारा बावा हैनरी और कैलाश शर्मा को सिरोपा देकर सम्मानित भी किया गया। हरजीत हीरा एंड पार्टी के सदस्यों ने बाबा की महिमा का गुणगान कर मन्दिर मे उपस्थित सगत को नाचने पर मजबूर कर दिया।
समारोह के दौरान पूर्व विधायक केडी भंडारी और पूर्व पार्षद हंस राज राणा विशेष रूप से शामिल हुए। मन्दिर कमेटी कई प्रधान मंगत राम शर्मा सुनील ठुकराल, सतपाल सत्ती ने श्री भंडारी और पूर्व पार्षद हंस राज राणा को सिरोपा देकर सम्मानित किया। श्री भंडारी ने मन्दिर कमेटी द्वारा समय समय पर किये जा रहे धार्मिक कार्यों की सहराना करते हुए मन्दिर कमेटी के सभी सदस्यों को बधाई दी। समारोह का आगाज 151 श्री दुर्गा स्तुति के पाठ के साथ हुआ। इसके बाद कन्या पूजन भी किया गया। ध्वजारोहण की रस्म मन्दिर के प्रधान मंगत राय शर्मा, सुनील ठुकराल, रमेश चौधरी, बाल किशन शर्मा व मन्दिर कमेटी के सदस्यों की अध्य्क्षता मे की गई।
इस मौके सुनील ठुकराल, वरिंदर गुप्ता, नरेंद्र गोयल, सतपाल सत्ती, राकेश पासी, सुरिंदर प्रभाकर, प्राणनाथ भल्ला, राकेश भास्कर, नरेंद्र शर्मा, विजय शर्मा, हरबंस लाल शर्मा, धर्मवीर मित्तल, विनोद रति, संदीप सोंधी, कमल दुआ, केवल कृष्ण शर्मा, सुभाष पासी, जगदीश सेखड़ी, हनुमान सिंगला, राजकुमार मित्तल, रमेश भनोट, हरि कृष्ण आनंद, अशवनी शर्मा, आर के शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।