जालंधर(हलचल नेटवर्क)
पंजाब में सड़की हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सूबो में जहाँ तेज़ रफ़्तार कारण सड़की हादसे घट रहे हैं, वहां ही अब पराली के धुओं कारण भी हादसों में लगातार विस्तार हो रहा है।जिस के ताज़ा मामले बरनाला से सामने आए हैं, जहाँ पराली के धुओं कारण एक ही दिन कई हादसे घट गए हैं, जिन में 4लोगों की मौत हो गई और कई लोग ज़ख्मी हो गए हैं। जिन को इलाज के लिए नज़दीक के हस्पताल में भरती करवाया गया है।
पहला हादसा सेखा रोड पर देर रात घटा, जहाँ एक इनोवा गाड़ी ट्रक के साथ टकरा गई, जिस में 1बच्चे समेत 3लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा हादसा बरनाला की सब ज़ैल के नज़दीक हुआ जहाँ कई वाहन आगे -पीछे टकरा गए जिस में तकरीबन 2लोग ज़ख़्मी हो गए।
जब कि एक ओर हादसा पत्ती रोड पर घटा, जहाँ एक मोटरसाईकल ट्रक के साथ टकरा गया, जिस में मोटरसाईकल सवार की भी मौत हो गई। इन हादसों की सूचना मिलते ही स्थानिक पुलिस मौके पर पहुँच गई और लाशें को कब्ज़े में ले कर आगे वाली कार्यवाही शुरू कर दी।

Scroll to Top