जालंधर/विशेष
जालंधर नॉर्थ विधानसभा सीट पर केडी भंडारी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार पंजाब भाजपा टीम द्वारा केडी भंडारी का नाम प्रमुखता से फाइनल कर दिल्ली भेजा गया था और दिल्ली की टीम ने केडी भंडारी को भी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए जालंधर नॉर्थ विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार फाइनल करने का मन बना लिया है। पंजाब भाजपा के सूत्रों के अनुसार इस विधानसभा चुनाव में जालंधर नार्थ के लिए राकेश राठौर, नवल कंबोज, सुनील ज्योति सहित कई दावेदार थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय लीडरशिप ने केडी भंडारी को ही मजबूत दावेदार समझा। जिसका सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है कि 2007 से 2017 तक भंडारी ने जहां क्षेत्र का रिकॉर्ड विकास करवाया वहीं 2017 में हारने के बावजूद भी पिछले 5 साल के दौरान केडी भंडारी लगातार लोगों के लिए उपलब्ध रहे। हमेशा ही भारतीय जनता पार्टी का झंडा बुलंद करते रहे। करोना काल के दौरान भंडारी द्वारा लोगों के लिए किए कार्य भी क्षेत्र में भंडारी की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण बने। दिल्ली भाजपा सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी इस बार पंजाब में सरकार बनाना चाहती है जिसे देखते हुए पार्टी सिर्फ जीतने वाले उम्मीदवारों को और जनता के बीच में रहने वाले उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारना चाहती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली के बाद किसी भी समय कर सकती है।