जालंधर(योगेश कत्याल)
यह ऐप अब भारतीय व्यापारियों को लोन मिलने की राह आसान करेगा.भारतीय बाजार में गूगल पे के लॉन्च हो जाने के बाद भारत की फाइनेंशियल मार्केट में गूगल की पकड़ काफी मजबूत हो गई है. अपनी पैठ को और मजबूत बनाने के लिए गूगल अब इस एप्प में ऐसी सुविधा लाने वाली है जिससे भारतीय व्यापारियों को लोन मिल सकेगा. इसके अलावा कंपनी ने नियरबाई स्टोर्स नाम का फीचर पूरे देश के लिए जल्द उपलब्ध करने का ऐलान किया है. इससे पहले यह सुविधा सिर्फ चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और पुणे में उपलब्ध थी. गूगल ने कहा है कि लोन सुविधा जल्द ही गूगल पे फॉर बिजनेस एप्प में जारी की जाएगी. अभी फिलहाल इस एप्प को 30 लाख से अधिक व्यापारी भारत में इस्तेमाल कर रहे हैं.
आपको बता दें कि गूगल के नियरबाई स्टोर्स फीचर के जरिए दुकानदार या व्यापारी दुकान के स्टॉक, दुकान खुलने का समय और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी जानकारी सार्वजनिक कर सकेंगे. इन सभी जानकारियों को गूगल मैप्स के जरिए भी दिखाया जाएगा. गूगल ने बताया है कि गूगल मैप्स पिन के जरिए होने वाले क्लिक्स/कॉल के लिए वह सितंबर 2020 तक व्यापारियों से कोई शुल्क नहीं लेगी.

Scroll to Top