जालंधर(हलचल न्यूज़)
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी,अमृतसर की ओर से तमिलनाडु के वैलोर की एक बड़ी फैक्टरी की ओर से बीड़ी के बंडल पर दसवें गुरु श्री गुरु गोबिद सिंह की तस्वीर लगाने कड़ा एतराज जताया है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से तमिलनाडु के वैलोर की एक बड़ी फैक्टरी की ओर से बीड़ी के बंडल पर दसवें गुरु श्री गुरु गोबिद सिंह की तस्वीर लगाने कड़ा एतराज जताया है। एसजीपीसी इस मामले में संबंधित फैक्टरी को पत्र लिख कर गुरु साहिब की तस्वीर हटाने और माफी मांगने के लिए कहा है। नहीं तो बीड़ी कंपनी के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के वैरोल स्थित एक बीड़ी कंपनी की ओर से गुरताज बीड़ी के बंडलों पर गुरु साहिब की तस्वीर लगाई है। जगीर कौर ने इस को सिख भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया है। इस संबंधी एसजीपीसी के एक वीडियो क्लिप पहुंची है। उन्होंने कहा कि इस मामले की एसजीपीसी की ओर से भी अपने स्तर पर गहराई से जांच पड़ताल की जाएगी।