जालंधर(योगेश कत्याल)
समाज सेवी संस्था नई उड़ान वेलफेयर सोसाइटी (रजि) की तरफ से 34वां मासिक प्रोजेक्ट “फ्री मेडिकल चेकअप कैंप” 17-11-2019 दिन रविवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कल्याण हॉस्पिटल, प्रताप बाग में लगाया जा रहा है।
इस सबंधी जानकारी देते हुए सोसाइटी के प्रधान राजन गुप्ता ने बताया कि जिसमें शुगर, बी पी, स्त्री रोगों, चमड़ी के रोगों, फिजियोथैरेपी से संबंधित माहिर डॉक्टर, डॉ. तरुण सहगल, डॉ. वंदना पाल, डॉ. तरुणवीर सिंह, डॉ. जीवन ज्योति मरीजों का मुफ्त चेकअप करेंगे। संस्था की तरफ से कुछ फ्री टेस्ट अथवा दवाइयां भी दी जाएंगी। वर्किंग कमेटी के सदस्यों द्वारा निमंत्रण पत्र का उद्घाटन किया गया। कमेटी की तरफ से जालंधर के सभी जरूरतमंद मरीजों से अपील की गई है कि इस निशुल्क मेडिकल कैंप में पहुंचकर इसका लाभ अवश्य उठाएं। इस मोके राजन गुप्ता, रमन गुप्ता, शिव अरोड़ा, अरुण गुप्ता, हेमंत थापर, संजीव भोला, योगेश कुमार, नीरज अग्रवाल, योगेश गुप्ता, गुरमीत सिंह, सुरेश नैयर व अंशुमन सहगल आदि उपस्थित थे।