जालंधर(योगेश कत्याल)
थाना पांच के अधीन पड़ते गोविंद नगर में एक कार में युवक की लाश मिलने के कारण पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया। इस बारे पुलिस को सूचित किया गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान विक्रम उर्फ विका पुत्र शिवदयाल निवासी ईश्वर नगर काला सिंधिया रोड के तौर पर बताई गई है। पुलिस को जब कार में शव मिल तो वह कार में ड्राइवर के साथ वाली सीट पर लेटा हुआ था हालांकि पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई विकास सहोता के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।