जालंधर(योगेश कत्याल)
श्री बाँके बिहारी भागवत प्रचार समिति (रजि) जालंधर द्वारा श्रीमद् भागवत कथा रसवर्षा का आयोजन इस वर्ष भी 21 नवम्बर से 27 नवम्बर 2019 तक साईं दास स्कूल ग्राउंड, गोपाल नगर, निकट पटेल चौक, जालंधर में सायं 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा। जिसको लेकर आयोजकों की ओर से गणमान्यों को निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज जालंधर के विधायक सुशील रिंकू व पंजाब भाजपा के उप प्रधान मोहिंदर भगत को निमंत्रण पत्र दिया गया।
इस अवसर पर समिति के प्रधान सुनील नैय्यर ने कहा कि विश्व विख्यात भागवत रत्न प्राप्त परम श्रद्धेय आचार्य श्री गौरव कृष्ण जी शास्त्री अपने मुखारविंद से रोज़ाना भागवत रसवर्षा करेंगे। उन्होने बतया कि कथा से पूर्व कलश शोभा यात्रा का आयोजन 20 नवम्बर को श्री महालक्ष्मी मंदिर से दोपहर 3 बजे से आरम्भ किया जायेगा। श्री नैय्यर ने कहा कि श्रीमदभागवत साक्षात कल्पवृक्ष है। यह शब्द रूप में स्वयं श्रीकृष्ण हैं। इसलिए इसके श्रवण से मोक्ष मिल जाता है। इस आयोजन का सौभाग्य जन्म जन्मांतर के पुण्यों से प्राप्त होता है। जिस प्रकार से सूर्य संपूर्ण सृष्टि में अंधकार का नाश कर प्रकाश का प्रादुर्भाव करता है उसी प्रकार श्रीमद् भागवत महापुराण मनुष्य के मन में व्याप्त अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश करता है। श्री नैय्यर ने सभी श्रीकृष्ण नाम प्रेमी भक्तों तथा साधकों को इष्ट मित्रों तथा परिवार सहित इस यज्ञ में भाग लेने का सप्रेम निमंत्रण भी दिया है।
इस मोके श्री बाँके बिहारी भागवत प्रचार समिति (रजि) के को-कोषाध्य्क्षय ब्रिज मोहन चड्डा, रिंकू मल्होत्रा, दविंदर अरोड़ा, राणा नैय्यर, प्रिंस, बिल्ला प्रधान आदि हाजिर थे।