जालंधर(हलचल नेटवर्क)
पूरे देश में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है और अब यह आंकड़ा 90 हजार पार कर गया है। इस बीच अपनी जनता को लेकर अलग-अलग राज्य भी खासा सतर्क होते दिख रहे हैं। इस कड़ी में जम्मू कश्मीर में नया आदेश जारी हुआ है।
बढ़ते कोविड-19 मामलों के मद्देनजर, जम्मू-कश्मीर में 5 अप्रैल से 18 अप्रैल तक सभी स्कूलों में कक्षा 9 तक की सभी कक्षाएं दो सप्ताह के लिए बंद रहेंगी। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के कार्यालय ने ये आदेश दिया है। इसके अलावा कक्षा 10, 11 और 12 के लिए भी 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद रहेंगे। इधर, भीड़ के चलते कोरोना का रिस्क कम करने के लिए सामाजिक कार्यक्रमों और ईवेंट्स के लिए लोगों की अधिकतम संख्या को 200 लोगों तक ही सीमित रखा जाएगा

Scroll to Top