सीआईए स्टाफ की पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान साजन पुत्र कुलदीप कुमार वासी आबादपुरा, ओम प्रकाश उर्फ रांझा पुत्र संतोख सिंह वासी बाबा कानदास नगर के रूप में हुई है।
सीआईए स्टाफ के प्रभारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी साजन को आबादपुरा के नजदीक से 10 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपने दूसरे साथी रांझा के बारे में बताया जिससे 12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।