जालंधर(हेमंत मरवाहा)
इस अकैडमी की उपलब्धियां इसकी कड़ी मेहनत की कहानियाँ खुद सुनाती हैं। कुशल नेतृत्व क्षमता, बेहतरीन कम्युनिकेटर और हमेशा आत्मविश्वास से लबरेज़ …यह एकेडमी अपने प्रोफेशन के लोगों के लिए एक मिसाल हैं। पिछले कई वर्षों से अपनी सफलता के झंडे गाड़ रही यह अकैडमी आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं।
जी हैं, हम बात कर रहे हैं जालंधर के अर्बन एस्टेट फेस टू कालोनी स्थित प्रताप एकेडमी की।
इस वर्ष हुई सिविल जज कम मैजिस्ट्रेट की परीक्षा में इस एकेडमी के 15 छात्रों ने सफलता की उड़ान भरी है। इस बार परीक्षाा पास करनेे वालों मेंं मानिक कौड़ा, अमनदीप, हरसिमरनजीत कौर, मंजरा दत्ता, जैसमीन, सिंपा रानी, डा.गुरप्रीत कौर, लखवीर सिंंह, राजवीन कौर, जिंदरपाल सिंह, समरप्रीत कौर, अर्पणा, मोनिका, बबलजीत कौर, शमिंदर कौर शामिल हैं।
अकादमी के चेेयरमैन प्रभदयाल चीमा और डा.जीएस बाजवा ने सभी सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि अकैडमी का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता की शिक्षा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों को बढ़ावा देकर अपने विज़न को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि ज्यूडीशियल परीक्षा की तैयारी में उनके संस्थान में बेहतर ट्रेनिंग दी जाती है और भविष्य में भी ऐसे ही होनहार छात्र आगे आयेंगे।

Scroll to Top