छापामारी के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब की खेप के साथ डीएसपी मंजीत सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारी
( फोटो : रमेश सरोया)

फगवाड़ा (दिनेश शर्मा)
फगवाड़ा सिटी पुलिस ने एक निर्माणाधीन कोठी से 197 पेटी (2300 )से भी अधिक अवैध शराब की खेप पकड़ी है । डी ऐस पी फगवाड़ा मनजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि खोथड़ा रोड़ पर स्थित मोहल्ला कौलसर में एक निर्माणाधीन कोठी में किसी द्वारा अवैध शराब भारी मात्रा में रखी गई है । जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जब उक्त स्थान पर छापे मारी की तो उक्त कोठी से 197 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई । पुलिस के अनुसार उक्त शराब का मालिक कौन है, इस बात का पता लगाया जा रहा है और जैसे ही शराब मालिक का पता लग जायेगा, उसे गिरफ्त में लेकर क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी। हैरानी इस बात की है की नशे के खात्मे को लेकर पंजाब सरकार द्वारा पुरे पंजाब में अलर्ट जारी कर रखा है । मगर फिर भी शराब माफ़िया और अन्य नशे का सौदागर कब और कैसे नशे की खेप एक जिले से दूसरे जिले में नशा कैसे पहुंचा देते हैं। लोगों में इस बात की बड़ी चर्चा है ।

Scroll to Top