जालंधर(विशाल कोहली)
गुलाम नबी आजाद की राज्यसभा से विदाई के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को विपक्ष के अगले नेता के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे को चुन लिया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से नामांकन पत्र मिलने के बाद इसकी पुष्टि राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के द्वारा की गई।
बता दें कि कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले दलित नेता मल्लिकार्जुन खड़गे 2014 से 2019 के बीच लोकसभा में कांग्रेस के नेता रह चुके हैं। खड़गे 2019 में लोकसभा का चुनाव हार गए थे जिसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया था।
2014 से राज्यसभा में विपक्ष के नेता थे आजाद
गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा के सदस्य हैं। वह करीब 41 सालों से संसदीय राजनीति में हैं। वह साल 2014 से राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं। वह पांच बार राज्यसभा और दो बार लोकसभा सांसद रहे।

Scroll to Top