बठिंडा (कमल कटारिया)
आम लोगो के साथ धोखाधड़ी होने के चर्चाएं तो अक्सर सुनने को मिलती है पर पुलिस में बतौर थानेदारों के साथ धोखाधड़ी होने का मामला आज सामने आया है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने दो थानेदारों के साथ ठग्गी मारने के जुर्म में बब्बू पुत्र संत राम निवासी रामपुरा ज़िला बठिंडा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़ित दिलबाग सिंह निवासी दशमेश नगर भुच्चो मंडी ने थाना सिविल लाईन पुलिस को अपने बयानों में बताया कि वह पंजाब पुलिस में एएसआई रेंक का मुलाजिम है और जिला बठिंडा में डयूटी कर रहा है। दिलबाग सिंह व एक अन्य एएसआइ रूप सिंह के खिलाफ कोई विभिगीय पड़ताल चल रही है। उक्त आरोपी ने उन्हें झांसा दिया कि उसकी उच्च अफसरों से जान पहचान है ओर वह उक्त विभागीय पड़ताल का हल करवा सकता है। जिसने उक्त थानेदारों को गुमराह कर 50 हजार रुपये के ठग्गी मार ली। दूसरी ओर मामले की तफ्तीश कर रहे डीएसपी सिटी टू आसवंत सिंह ने मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर आरोपी बब्बू को दोषी पाया है व सिविल लाईन पुलिस को आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए है।