नालागढ़(ज्योति भल्ला)
सोमवार देर रात चोरों ने उपमंडल नालागढ़ में जहां एक मंदिर को अपना निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया वही साथ लगती एक करियाना की दुकान के भी शटर उखाड़कर हजारों का राशन भी चुरा ले गए। दोनों ही चोरियों को लेकर मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल आरंभ कर दी है। उपमंडल नालागढ़ में सन्यास आश्रम सोढ़ी गुजरा को चोरों ने अपना निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर के पुजारी सरजू गिरी संत ने बताया कि देर रात तकरीबन 12:30 बजे चार लोग मंदिर के भीतर घुस आए। जिनमें से एक युवक ने पगड़ी डाल रखी थी।

उसके बाद उन्हें और उनके साथ दो अन्य व्यक्तियों को मंदिर में एक कमरे में बंधक बना लिया। उसके पश्चात चोरों ने मंदिर के अंदर रखी हजारों की नगदी और कुछ सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। सरजू गिरी ने बताया कि उसके पश्चात उन्होंने सुबह आसपास के लोगों को बुलाकर पहले तो अपने कमरे का दरवाजा खुलवाया और उसके पश्चात पुलिस को चोरी की सूचना दी। वही मंदिर से थोड़ी दूरी पर चोरों ने बंद दुकान के शटर को उखाड़ कर अंदर रखे सामान के साथ नगदी को भी चुरा लिया। दुकान मालिक मेहर चंद ने बताया कि जब वह सवेरे दुकान खोलने के लिए आया तो उसका शटर नीचे से उखड़ा हुआ था और दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। चोर दुकान में से देसी घी के डब्बे चाय पत्ती के पैकेट चीनी वह किरयाने के सामानके साथ साथ गल्ले में पड़े तकरीबन 2 हजार रुपए चुरा ले गए।

Scroll to Top