जालंधर(योगेश कत्याल)
जालंधर देहात पुलिस ने हथियारों के दम पर गाड़ियों की लूट करने वाले गिरोह को बेनकाब करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। SSP नवजोत माहल ने बताया कि CIA स्टाफ के प्रभारी शिव कुमार ने पुलिस टीम को साथ लेकर किशनगढ़ चौक पर मौजूद थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि न्यू जवाहर नगर के रहने वाले गुरप्रताप सिंह पुत्र हरमिंदर सिंह ने गाडि़यों की लूट के लिए एक गैंग बनाया है जो पंजाब व राजस्थान राज्य के कई शहरों में गाड़ियां लूटता है।
आरोपी गुरप्रताप के गैंग का एक सदस्य रंजीत सिंह उर्फ राजा पुत्र सरवन सिंह वासी संगोवाल करतारपुर राजस्थान से चुराई हुई गाड़ी को बेचने की फिराक में भोगपुर आ रहा है। जिसे नाकाबंदी दौरान गाड़ी सहित काबू कर लिया गया। पूछताछ दौरान आरोपी ने बताया कि उसके अतिरिक्त मलकीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह वाइस क़ादिया बटाला, हरपाल सिंह उर्फ बब्बू पुत्र अजैब सिंह वासी बटाला, जगजीत सिंह उर्फ जग्गी पुत्र शिंगारा सिंह वासी कोटली दसूहा, बीजू वासी राजस्थान, धर्मपाल वासी तरनतारन आदि गैंग के सदस्य है। पुलिस ने आरोपी मलकीत व हरपाल को उनके घरों पर रेड कर काबू किया। जांच के दौरान आरोपियों ने बाठ कैसल रिसोर्ट के बाहर से लूटी गई क्रेटा गाड़ी के अलावा 11लूट की अन्य वारदातों को कबूला। पुलिस ने आरोपियो से 1 पिस्तौल 32 बोर, 1 रिवाल्वर और 10 जिंदा कारतूसों के अलावा डस्टर गाड़ी ओर वर्ना गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियो की तलाश ने छापेमारी आरम्भ कर दी है