जालंधर(योगेश कत्याल)
फ्रिज के ठंडे पानी से सर्दी-जुकाम हो सकता है। ऐसे में किसी की भी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो सकती है, जबकि कोरोना काल में मजबूत इम्युनिटी बहुत जरूरी है, क्योंकि मजबूत इम्युनिटी होने पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति के जल्दी ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं, गर्मी में ठंडा पानी पीने की तलब हर किसी को होती है। इस दौरान बीमार होने से बचने के लिए लोग फ्रिज के बजाए मटके का पानी पीना अधिक पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि फ्रिज के मुकाबले मटके की खरीदारी भी बढ़ गई है, ताकि बीमारी को भी दूर रखा जा सके और खर्चा भी बचे।
बता दें कि मटके को गरीबों का फ्रिज कहा जाता हैं, लेकिन इसके पानी की शीतलता और फायदों से उच्च वर्ग भी अछूता नहीं है। फ्रिज और वॉटर कूलरों का पानी पीने वाले लोग भी इन दिनों मटके का पानी पीना पसंद कर रहे हैं।