बठिंडा:-(सुखमंदर सिंह/कमल कटारिया)
दयालपुरा थाना पुलिस ने बीते दिनो गांव भगताभाई निवासी नवजोत बजाज पुत्र शतीश बजाज के बयानों पर जगजीत सिंह उर्फ जग्गा निवासी हमीरगढ़,अमनप्रीत सिंह उर्फ सोनी निवासी दयालपुरा मिर्जा,सुखविंदर सिंह उर्फ मुंडी निवासी हमीरगढ़ के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था। पर वारदात को अंजाम देने वाले उक्त आरोपी तब से पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे।जानकारी देते डीएसपी गुरप्रीत सिंह गिल व एसएचओ हरजीत सिंह ने बताया कि शतीश बजाज ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि बजाज टेलीकॉम नाम से उसकी एक मोबाइल फोन की दुकान है ओर एक गगु जर्नल स्टोर के नाम से भी एक दुकान भगताभाई में है।बीते दिनों उक्त दोषियों ने दोनो दुकानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।जिन्हें आज दयालपुरा पुलिस टीम ने चोरी किये हुए समान सहित गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपियों की कब्जे से पुलिस ने 27 मोबाइल फोन 17 हेडफोन,27 बैटरियां, चार्जर,आदि जर्नल स्टोर से चोरी किया हुआ समान व एक चोरी का मोटरसाइकिल बरामद कर उक्त आरोपियों पर मामला दर्ज कर मानयोग अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया है जिसमे ओर भी खुलासे होने की उम्मीद है।