जालंधर(रविंदर किट्टी)
नगर निगम से भी गुहार लगाई लेकिन जब आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला तो पार्षद पति हरजिंदर सिंह लाडा व जेपी नगर के लोगों ने सड़क की मरम्मत के लिए खुद ही कमर कस ली। जेपी नगर के लोगों का कहना है कि नगर निगम के आगे कई बार रोड मरम्मत कराने के लिए गुहार लगाई गई परंतु मरम्मत तो दूर इसका जायजा आज तक किसी ने नहीं लिया। रोड की खस्ता हालत होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
यहां हम बता दें कि रोड़ में पड़े गड्ढों की वजह से स्कूटरी स्लिप होने से कई इलाका निवासी घायल भी चुके हैं। जेपी नगर की पार्षद ने कई बार नगर निगम के मेयर से इस बारे में चर्चा की लेकिन समस्या का समाधान ना हो सका। आज पार्षद पति हरजिंदर सिंह लाडा और जेपी नगर के निवासियों ने स्वयंम फंड इकट्ठा कर सड़क की रिपेयर का कार्य शुरू करवा दिया। इस कार्य को संपन्न करवाने में नरेंद्र नंदन ने अहम भूमिका निभाई। उनके साथ इस अवसर पर विनोद गुप्ता, एम आर विज, रणवीर सिंह जज, इंदरप्रीत सिंह उपस्थित थे। गौरतलब है कि पार्षद पति हरजिंदर सिंह लाडा वह लोगों ने आगे आकर रोड की मरम्मत का जिम्मा उठाकर नगर निगम को आईना दिखाने की कोशिश की है।