बठिंडा (कमल कटारिया)
बाबा फरीद ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के बी.एस.सी (बायोटेक्नोलॉजी )के 12 छात्रों ने मेरिट पोजीशन हासिल की है। बी.एस.सी दूसरा सेमेस्टर की मेरिट सूची के अनुसार बाबा फरीद कॉलेज की विद्यार्थी दविंदर सिधु, नवजोत कौर और अमनदीप कौर ने पहली दूसरी और तीसरी पोजीशन हासिल की है जबकि मुस्कान चौधरी ने पाचवी पोजीशन हासिल की है। इसी तरह बी.एस.सी चौथा सेमेस्टर की मेरिट सूची में बाबा फरीद कॉलेज की विद्यार्थी विनीता और पंकज गर्ग ने पहली और दूसरी मेरिट पोजीशन हासिल की है जबकि भूपिंदर सिंह ने पांचवीं मैरिट पोजिशन हासिल की है। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की ओर से बी.एस.सी (बायोटेक) के छठे समेस्टर में मोमिता घोष ने पहली पोजिशन, गुरुनाइत कौर सभ्रवाल, अनामिका सिंगला, मनीषा रानी पंगाल और हरदीप सिंह ने यूनिवर्सिटी में दूसरा तीसरा, चौथा और पांचवा स्थान प्राप्त किया है। बी.एफ.जी.आई के चेयरमैन डा. गुरमीत सिंह धालीवाल ने बाबा फरीद कॉलेज के प्रिंसिपल, अध्यापकों और विद्यार्थियों को शानदार नतीजे आने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य उद्योगिक चुनौतियों का सामना करने के लिए विद्यार्थियों को पूरी तरह काबिल बनाना है। बी.एफ.जी.आई के डिप्टी डायरेक्टर डा. प्रदीप कोड़ा ने कहा कि संस्था में लागू इनोवेटिव टीचिंग मेथडोलॉजी, आधुनिक लेबोरेट्रीया और अनुभवी फैकल्टी मेम्बरों की बदौलत ही शानदार नतीजे प्राप्त हो रहे हैं।