लुधियाना(राजन मेहरा)
आपके पास जो भी है यथा-धन, वस्तु, अन्न, बल, बुद्धि, विद्या उसे किसी अन्य जीव को उसकी आवश्यकता पर, चाहे वह मांगे या न मांगे, उसे देना परम धर्म, मानवता या कर्तव्य है। प्रकृति अपना सब कुछ जीवों को बिना मांगे ही दे रही है। ईश्वर भी, भले हम मांगें या न मांगें हमारी योग्यता और आवश्यकता के अनुसार हमें देता है। अत: ईश्वर भी हमसे भी अपेक्षा करता है कि हम भी, हमारे पास जो है उसे दूसरों की मदद कर अपना मानव धर्म पूर्ण करे उक्त शब्द कृपाल नगर में संस्था हेल्पिंग नीड्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित राशन वितरण समारोह के दौरान संस्था प्रधान कमलेश गुप्ता ने कहे।राशन वितरण समारोह में प्रधान कमलेश गुप्ता की अध्यक्षता में 26 जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरण किया गया। कमलेश गुप्ता ने कहा कि शास्त्रों में कई ऐसे प्रसंग हैं कि जो दीनों की सहायता नहीं करता वह कितना भी यज्ञ, जप, तप, योग आदि करे उसे सुख नहीं प्राप्त होता। जिस व्यक्ति में या समाज में दान की भावना नहीं होती उसे सभ्य नहीं कहा जाता।अत: समाज के अस्तित्व और प्रगति के लिए सहयोग आवश्यक है। किसी की मदद करते समय मन में, अहं का, पुण्य कमाने का या अहसान करने का नहीं होना चाहिए, उस पात्र का आपको कृतज्ञ होना चाहिए कि उसने आपके अंदर सद्भाव जगाकर आपको कृतार्थ किया। ईश्वर के प्रति कृतज्ञता होनी चाहिए कि उसने आपको कुछ देने के योग्य बनाया।इस अवसर पर संस्था चेयरमैन अलमुद्दीन सैफी,प्रदीप महाजन,शमशाद,मुमताज,विजय गुप्ता,अमित महाजन,सोनू,राजू,पवन शर्मा,तरसेम भगत,मनीष गुप्ता,अमित थापर,वरुण,इनाम मलिक,बॉबी विक्की,रोहित आदि उपस्थित हुए।