जालंधर(केवल कृष्ण)
स्वस्थ पंजाब मिशन के अंतर्गत पर्यावरण प्रेमियों की तरफ से मिशन ग्रीन के अंतर्गत कट्टरा मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा में डॉ.अजय मीनिया के सहयोग से पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी राज कुमार कलसी ने कहा कि इस क्षेत्र में सभी के सहयोग से चरणबद्ध तरीके से हरियाली फैलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मौसम में आ रहे तीव्र परिवर्तन से बचने के लिए पौधारोपण ही एकमात्र उपाय है। इसी के माध्यम से जलवायु परिवर्तनों के दुष्प्रभावों से आने वाली पीढ़ियों को बचाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि वृक्ष पुत्र के समान होते हैं। इसकी रक्षा करना समाज के हर लोगों का दायित्व है। पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए हरेक व्यक्ति को एक-एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। इस कर्यल्रम में बच्चों ने बह बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर केवल कृष्ण, निखिल, वरिंद्र कुमार, प्रिंस,दमन, प्रहत, विक्की, हरीष, शिवम, करण, मोहित, तुषार, पीयूष, सौरव, सोनू, चैरी, मोहित, कृष्णा, सूरज, प्रवीण, मोनी आदि उपस्थित थे।