जालंधर(विनोद मरवाहा)
हरेक इंसान के लिए परिवार की जिम्मेदारी सर्वोपरि है। बड़ा से बड़ा काम कर लें अगर परिवार की चिंता नहीं की तो सब कुछ व्यर्थ हो जाएगा। परिवार की चिंता करना ही सबसे बड़ा धर्म है।
उक्त आशीर्वचन श्री – श्री 108 स्वामी सिकंदर जी महाराज ने अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन की तरफ से प्राचीन शिव मंदिर, दोमोरिया पुल में आयोजित साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ के अवसर पर कहे। श्री स्वामी जी ने कहा कि अपने इष्ट देवता की आराधना के साथ परिवारिक जिम्मेदारी निभाना भी एक महान कार्य है। इससे भागना नहीं चाहिए। हमारा कर्तव्य है कि हम अपने मां-बाप, पति-पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों की चिंता करें। उन्होंने कहा कि ईश्वर भक्ति, परिवार इसके बाद ही अन्य कोई विषय होता है।श्री स्वामी जी ने कहा कि परिवार में शांति के लिए आपसी तालमेल जरूरी है। मां-पिता की सेवा से पुण्य मिलता है। परिवार में एक दूसरे को समझें। सबका सम्मान करें। इससे आपस में विवाद नहीं होगा और आपसी तालमेल से जीवन सरल बनता है।
उन्होंने बुराई से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि बुराई के जितने करीब होंगे प्रभु से उतने ही दूर होते जाएंगे। बुराई सत्य मार्ग से भटकाता है। श्री स्वामी जी ने बुरे की संगति से दूर रहने व प्रभु की शरण में आने को कहा।
इस मोके पर विशेष रूप से उपस्थित गुरु मां नीरज रत्न सिकंदर जी ने सभी साधकों को आशीर्वाद देते हुए ईमानदारी से अपनी -अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।


इस मोके इस अवसर पर संगठन के पंजाब प्रधान विशाल शर्मा, जिला प्रधान वैभव शर्मा सहित दुबई से धर्म पाल लाडी, राकेश महाजन, लीना महाजन, प्रवीण चौधरी, रजनीश चौधरी, रोबिन धवन, रविपाल, मन्नी मदान, सचिन शर्मा, अनिल शर्मा, अशीष अग्रवाल, गौरव, विनय शर्मा, मोनिका शर्मा, राजू शर्मा, मोहित सिक्का, सुरिंदर भगत, आशु शर्मा, साहिल वर्मा, विशाल कुंद्रा, प्रिंस अरोड़ा, प्रशांत जग्गी, ब्रिज मोहन, राजिंदर प्रभाकर, शैली शर्मा, दीपिका कोहली, पियूष खन्ना, राजन खन्ना, पूजा शर्मा, नरेश दास, नरेश मौदगिल,दीपक कुमार आदित्य, लखबीर सिंह, अमन दीप सिंह, गुरदीप सिंह, त्रिलोचन सिंह, भूपिंद्र सिंह, कुलदीप मरवाहा, वरिंद्र मेहता, रणजीत पासी, हेमंत शर्मा, दीपक गर्ग, जतिंदर सूद, गौरव कालिया, सुनील महाजन, कृष्ण ठाकुर, रमन घई, सुनील हांडा, अमित मखीजा, हरिन्दर शाही, नीलेश, सुनील हीरा आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

Scroll to Top