जालंधर(विशाल कोहली)
रूस की स्पुतनिक वी कोविड वैक्सीन की कीमत भी तय कर दी गई है. भारत में स्पुतनिक वैक्सीन की कीमत 948 रुपये होगी. वैक्सीन पर 5 प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा. जिसके बाद एक डोज की कीमत 995 रुपये हो जाएगी. पिछले महीने डीसीजीआई ने स्पुतनिक वी के उपयोग को मंजूरी दी थी. डॉ. रेड्डीज लैब ने कहा, लोकल सप्लाई शुरू होने के बाद कीमत कम हो सकती है.
देश में आज पहली बार विदेशी वैक्सीन लगी है. हैदराबाद में स्पुतनिक की पहली डोज डॉ रेड्डीज लैब के कस्टम फार्मा सर्विसेज के ग्लोबल हेड दीपक सपरा को दी गई.