चंडीगढ़(हलचल नेटवर्क) भगोड़े अपराधियों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर भारत के पुलिस फोर्स के बीच जरूरी तालमेल के लिए बैठक हुई। भगोड़े अपराधियों, बेल जंपर्स और पैरोल जंपर्स की अब खैर नहीं है। उत्तरी राज्यों की पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए मिलकर काम करेगी। इसकी रणनीति शुक्रवार को बनाई गई है। पांच उत्तरी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुख ने अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में इकट्ठे होकर संयुक्त रणनीति तैयार की।
बैठक हरियाणा पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता, चंडीगढ़ के डीजीपी संजय बेनीवाल, डीजीपी क्राइम (हरियाणा) पीके अग्रवाल, एडीजीपी प्रशासन एंड आईटी (हरियाणा) एएस चावला, डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर राकेश कुमार आर्य और कई अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
अब भगोड़े अपराधियों और बेल जंपर्स की खैर नहीं
By hulchalpunjab1 Min Read