जालंधर/हलचल न्यूज़
किसान आंदोलन के दौरान राकेश टिकैत एक बड़े किसान नेता के तौर पर उभरे थे लेकिन किसानों में अब उनके प्रति भारी नाराजगी देखने को मिली है. ऐसे में भारतीय किसान यूनियन से जुड़ी बड़ी खबर यह है कि किसान आंदोलन के प्रमुख चेहरे यानी राकेश टिकैत को बीकेयू से बाहर कर दिया गया है. वहीं उनके भाई नरेश टिकैत से भी अध्यक्ष पद छीन लिया गया है. BKU के नए अध्यक्ष राजेश चौहान घोषित हुए हैं.
Rakesh Tikait के खिलाफ नाराजगी
आपको बता दें कि टिकैत परिवार के खिलाफ इस समय किसानों में उभरी नाराजगी को BKU समझ चुका है. इसके बाद भारतीय किसान यूनियन में दरार पड़ने के संकेत हैं. दरअसल बीकेयू के कई सदस्य संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश Rakesh Tikait की राजनीतिक गतिविधियों को लेकर नाराज हैं और इसीलिए उनके खिलाफ BKU ने इतना बड़ा कदम उठा लिया है.।