जालंधर(आशु घई)
लोकसभा चुनाव-2019 की तैयारियों को आगे बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे करीब दो करोड़ युवा मतदाताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी के साथ जोड़ने के अभियान ‘मिलैनियम वोटर कैंपेन’ की शुरुआत की है, जिनका जन्म साल 2000 में हुआ और जो अगले लोकसभा चुनाव में मतदान करने के पात्र होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर,2017 को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा था कि जो लोग वर्ष 2000 में जन्में हैं, वे एक जनवरी 2018 से पात्र मतदाता बनना शुरू हो जाएंगे. पूरा हिंदुस्तान आपको 21वीं सदी के मतदाता के रूप में स्वागत करने के लिए लालायित है.
बीजेपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री की इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए पार्टी ने ‘मिलैनियम वोटर कैंपेन’ की शुरुआत की है. अगले कुछ दिनों में इसकी औपचारिक शुरुआत की जा सकती है. बीजेपी ने इसके लिए एक योजना बनाई है. जिसमें दो करोड़ ऐसे मतदाताओं को शामिल किया जाएगा जो साल 2000 में पैदा हुए थे और 2019 में होने वाले आम चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे. इस पूरी योजना में बीजेपी की सोशल मीडिया टीम की मदद ली जाएगी. इस अभियान का नाम ‘मिलैनियम वोटर कैंपेन’ होगा.
Pingback: viagra viagra