जालंधर(हलचल नेटवर्क)
कबाड़ी और वेंडर बनकर लोगों के घरों में चोरी करने वाले गैंग के 3 बदमाशों को गाजियाबाद पुलिस ने निठौरा अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 75 हजार रुपये कैश, लाखों रुपये की जूलरी, 14 मोबाइल और हथियार बरामद किए हैं। एसपी देहात नीरज जादैान ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का गैंग दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय है। पुलिस इनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है। बदमाश दिन के समय कबाड़ी या वेंडर बनकर लोगों के घरों को चिह्नित करते थे। इसके बाद रात में मौका पाकर घरों में चोरी करते थे। निठौरा अंडरपास के पास पुलिस शनिवार देर रात चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार 3 व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस ने शक होने पर बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की योजना बनाने की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया। बदमाशों ने हाल ही में बाग राणप कॉलोनी में हुई 2 घरों की चोरी समेत कई वारदात कबूल की हैं। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए बदमाशों में जूलर्स भी शामिल है, जो चोरों के गैंग से जूलरी औने-पौने दामों में खरीद लेता था। बदमाशों ने अपने नाम दीपक (बंथला), जितेंद्र(आदेश नगर) और जूलर विश्वनाथ वर्मा बताए हैं।
डीएसपी राजकुमार पांडेय ने बताया कि बदमाशों का लीडर दीपक है। उसने पूछताछ में बताया कि वह खाली मकानों और सुनसान घरों की रेकी के लिए कबाड़ी और वेंडर बनकर घूमते थे। इसके बाद रात में ताला तोड़कर घर में दाखिल हो जाते थे। घर में सोते हुए परिवार के कमरे में नशीले पदार्थ का स्प्रे कर आराम से चोरी कर फरार हो जाते थे। बदमाश गर्मियों में घरों के बाहर लगे कूलर आदि में भी स्प्रे कर अंदर सो रहे लोगों बेहोश कर घटना को अंजाम दिया करते थे।