नेशनल हाईवे अमृतसर-जालंधर पर क्षतिग्रस्त सड़क पर हुए सड़क हादसे में 47 वर्षीय महिला की मौत हो गई और कई यात्री घायल हुए। पंजाब रोडवेज की खटारा बस (पीबी-08बीडी-9645) पलट बस अमृतसर से चंडीगढ़ जा रही थी। पंजाब रोडवेज, बस चालक सुखदेव सिंह और नेशनल हाईवे खोदने वाली कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
यह पहली बार हुआ है कि जब सड़क हादसे के मामले में सड़क की मरम्मत करने वाली कंपनी और पंजाब रोडवेज को भी नामजद किया है। पुलिस का कहना है कि पंजाब रोडवेज की खटारा बस को सड़क पर उतारा गया। इसका पता लगाया जा रहा है कि इसे सड़क पर चलाने की परमिशन किस अफसर ने दी। यही नहीं पुलिस ने गुरदासपुर स्थित किला लाल सिंह निवासी सुखदेव सिंह (बस चालक) को भी लापरवाही से बस चलाने के आरोप में नामजद किया है। ऐसे में अगर देखा जाए तो इन सबके लिए ड्राइवर, रोडवेज अधिकारी और सड़क की रिपेयर करने वाली कंपनी के अधिकारी ही जिम्मेदार हैं। अगर बैरिकेड लगाए होते और खटारा बस के बजाय सही बस होती और ड्राइवर स्पीड कम करता तो शायद हादसा न होता।

Scroll to Top