उत्तरप्रदेश(हलचल नैटवर्क) यूपी के बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के बेगमपुर में प्रेमी ने प्रेमिका का घर बसने से पहले ही उजाड़ दिया। द्वार पूजा के बाद फेरे लेने और मांग में सिंदूर भरने की रस्म से पहले दूल्हे के मोबाइल वॉट्सऐप मेसेज की टोन लगातार बज रही थी। दूल्हे ने वॉट्सऐप देखा तो उसकी आंखें फटी रह गईं। दूल्हा जिस लड़की को अपनी हमसफर बनाने के लिए मांग में सिंदूर भरकर सात फेरे लेने की तैयारी कर रहा था, उसके प्रेमी के साथ लड़की की कई तस्वीरें थीं। मेसेज देखकर दूल्हे ने अपना आपा खो दिया और शादी बीच में छोड़कर घर चला गया।