जालंधर(हलचल नेटवर्क)
दो-चार नहीं, 26 पिस्टल थे घी के केन में. इस खेप को स्पेशल सेल ने जब्त करके दो हथियार तस्करों को अरेस्ट किया है. आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के भिंड के रहनेवाले जितेंद्र उर्फ जीतू (25) और आगरा के राज बहादुर (30) के रूप में हुई है. इनसे 26 पिस्टल और मैग्जीन जब्त की गई हैं. ये लोग दिल्ली-एनसीआर में ऑन डिमांड हथियारों और कारतूस की सप्लाई करने आए थे. उससे पहले ही पकड़ लिए गए. गिरोह इससे पहले भी कई बार दिल्ली में हथियारों की खेप पहुंचा चुका है.स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह के मुताबिक, आरोपियों के गाजीपुर इलाके में आने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने गाजीपुर के पास गाड़ी को रोका. दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. छानबीन के दौरान पुलिस टीम को कार में दो प्लास्टिक के केन मिले. पता चला कि केन में घी है. पुलिस को शक हुआ. छानबीन की गई तो अंदर से प्लास्टिक में लपेटे गईं 26 पिस्टल और मैग्जीन मिलीं. पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि वह 2018 से तस्करी कर रहा है. राज बहादुर उसका साला लगता है. दोनों ने हथियार की सप्लाई शुरू कर दी. उन्होंने बदमाशों से संपर्क साधा और हथियार देने लगे.

Scroll to Top