(हलचल नेटवर्क)
पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन की ओर से प्रधान हरगोबिंदकौर की अगुवाई में 14 जून को अपने रक्त से लिखा एक पत्र पंजाब के मुख्यमंत्री व विभाग की मंत्री अरूणा चौधरी के नाम भेजा जाएगा। इस दौरान प्रेस ब्यान में ब्लाक प्रधान सतवंत कौर ने कहा कि आठ महीने पहले केंद्र सरकार ने वर्करों का 1500 रुपये व हेल्पर की 750 रुपए मानभत्ता बढ़ाया था। लेकिन पंजाब ने पूरे पैसे देने की जगह पर 900 रुपये व 600 रुपये का नोटिफिकेशन जारी किया है। बाकि बढ़े हुए रुपये नहीं दिए जा रहे। इस कारण जत्थेबंदी ने फैसला किया कि मुख्यमंत्री पंजाब व केबिनेट मंत्री को रक्त से लिखा जाए। यूनियन की ओर से केबिनेट मंत्री पंजाब आरूणा चौधरी के घर दीनानगर में 6 जुलाई को भूख हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर बलवीर कौर लहरी, सुखजीत कौर, बलजीत कौर, इंदरजीत कौर, परमजीत कौर, सतवंत कौर व प्रधान भी उपस्थित थे।

Scroll to Top