लुधियाना( राजन मेहरा)
लुधियाना करियाना एसोसिएशन पंसारी बाजार शॉपकीपर्स ने बर्षों से लंबित पड़े अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किये गए इतिहासिक फैसले का स्वागत किया है इसी उपलक्ष में करियाना एसोसिएशन के प्रधान अमृत लाल वर्मा ने राम मंदिर बनाये जाने पर ख़ुशी प्रकट की और साथ ही मुस्लिम भाईचारे को मिली भूमि का भी स्वागत किया है उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णायक फैसले से किसी भी पक्ष की हार नहीं हुई है और एक तरह से दोनों पक्ष जीते है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण का करियाना एसोसिएशन पंसारी बाजार शॉपकीपर्स स्वागत करता है। इस अवसर पर पवन कुमार वर्मा,चंदरमोहन जैन,गगन जैन,विनीत जैन,बाल कृष्ण शर्मा,परितोष कुमार गुप्ता आदि उपस्थित हुए।