नई दिल्ली(हलचल नेटवर्क)
अब दूसरे राज्य मनमर्जी से दिल्ली में अपनी बसों को प्रवेश नहीं दिला पाएंगे। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने सात राज्यों को पत्र लिख चेतावनी दी है कि बगैर एमओयू (समझौता ज्ञापन) के दिल्ली में किसी भी राज्य की बसें घुसने नहीं दी जाएंगी। पत्र में कहा गया है कि सातों राज्य शीघ्र एमओयू पर साइन करें ताकि तय हो सके कि किस राज्य की कितनी बसें दिल्ली में आ सकेंगी और दिल्ली की कितनी बसें दूसरे राज्यों में जा सकेंगी।
वर्तमान में दिल्ली में दूसरे राज्यों की प्रतिदिन तीन हजार बसें आती हैं। प्रमुख रूप से ये बसें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर की होती हैं। दिल्ली में तीन अंतरराज्यीय बस अड्डे कश्मीरी गेट, सराय काले खां व आनंद विहार हैं। इन तीनों बस अड्डों पर ये बसें खड़ी होती हैं। निकट भविष्य में यह व्यवस्था ट्रकों पर भी लागू होगी।