जालंधर(योगेश कत्याल)
समाज सेवी संस्था नई उड़ान वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से 34 वां मासिक प्रोजेक्ट “फ्री मेडिकल चेकअप कैंप” 17-11-2019 सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक कल्याण हॉस्पिटल, प्रताप बाग में लगाया गया । जिसमें शुगर, बी पी, स्त्री रोगों, चमड़ी के रोगों, फिजियोथैरेपी से संबंधित विशेष रोगों का निशुल्क इलाज किया गया। इस कैंप में डॉ तरुण सहगल, डॉ वंदना बंसल, डॉ तरुणवीर सिंह, डॉ जीवन ज्योति द्वारा 300 मरीजों का मुफ्त चेकअप. टेस्ट अथवा दवाइयां भी दी गई। संस्था की तरफ से एक वृद्ध महिला को व्हील चेयर भी दी गई।


संस्था के जनरल सेक्टरी संजीव भोला ने कहा कि संस्था हमेशा ही जरूरत मंद मरीजों की सहायता के लिए मुफ्त मेडिकल चेकअप कैंप, टेस्ट अथवा दवाइयों के लिए प्रयास करती रहेगी। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए राजेंद्र बेरी एम. एल.ए (सेंट्रल) द्वारा संस्था द्वारा समाज सेवा के कार्यों की प्रशंसा की अथवा हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर रीटा शर्मा (काउंसलर), सुभाष शर्मा, मिंटू कश्यप, चेयरमैन रमन गुप्ता, प्रधान राजन गुप्ता, नीरज अग्रवाल, हेमंत थापर, रमन मल्होत्रा, संजीव भोला, अरुण गुप्ता, शिव अरोड़ा, शैलेंद्र टंडन, सुरेश नायर, वरुण शर्मा, संदीप अरोड़ा, हरीश चावला, हरविंदर सिंह, मनीष गांधी, गुरमीत सिंह, राकेश कुमार, नमित जैन, योगेश गुप्ता, अमिताभ करबल, पंकज गोयल, कृष्ण कंबोज, रजनीश कोहली आदि उपस्थित थे।

Scroll to Top